स्वागत हो

सनातन संवर्धन फाऊंडेशन


सनातन संवर्धन फाऊंडेशन का मूल उद्धेश्य सनातन धर्म के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करना है।चूंकि शहरी एवं शिक्षित सनातनियों में सोशल मीडिया,प्रिन्ट मीडिया एवं अन्य प्रकार के माध्यम से जागरूकता लाने के लिये बहुत सी संस्थायें काम कर रहीं हैं,इसलिये सनातन संवर्धन फाऊंडेशन ने अशक्त एवं साधनहीन ग्रामीण जनों के बीच सनातन के प्रचार प्रसार और उनके जीवन स्तर को सुधारने पर ध्यान केन्द्रित किया है।इसके अन्तर्गत उनके बच्चों को शिक्षित करके उनमे सदाचार,राष्ट्रप्रेम,बहादुरी का जज्बा भरकर सनातन का प्रहरी बनाना है।और उनके माध्यम से अल्पशिक्षित ग्रामीणों को भी राष्ट्रवादी बनाना है जो देशद्रोहियों के मंसूबे को सफल न होने दें।हमारी संस्था गांव-गांव जाकर ऐसे बच्चों की पहचान करती है जिन्हें किसी कारणवश स्कूल नहीं भेजा जाता हम ऐसे बच्चों को छात्रावास में रखकर उन्हें सामान्य शिक्षा के अलावा सनातन धर्म एवं संस्कृति का ज्ञान और धर्म की रक्षा हेतु सर्वस्व न्यौछावर करने का प्रशिक्षण देने की दिशा में प्रयासरत हैं।साथ ही ऐसे किशोरों को जो अकुशल श्रमिक बनने की ओर अग्रसर हैं हम उन्हें हर प्रकार की सुविधा देते हुए कुशल कारीगर और सनातनी सैनिक के रूप में ढ़ालना चाहते हैं ।यह संस्था इन्हीं सनातनी युवा शक्ति के माध्यम से हर नागरिक का वोटर कार्ड बनवाने और उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करना चाहती है।

जाति पाती,छुआ छूत,ऊंच नीच की सामाजिक बुराइयों को त्याग कर सभी हिन्दू समान हैं यह भाव जन मानस में स्थापित करना भी हमारा लक्ष्य है। ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिये आर्थिक एवं हर सम्भव सहयोग प्रदान करना भी हमारे सामाजिक सेवा का एक प्रयोजन है।

टीम

मेम्बर नाम पद
1 श्री विष्णु कान्त मिश्र संस्थापक
2 श्री उग्रसेन संस्थापक
3 श्री हरीश कपूर निदेशक
4 श्री सत्येन्द्र कुमार जैन निदेशक
5 श्री शिव कुमार बंग निदेशक
7 श्री विष्णु कान्त मिश्र निदेशक

सदस्य बनें

दान करें

सनातन संवर्धन फाऊंडेशन


SCAN QR

नाम- सनातन संवर्धन फाऊंडेशन

बैंक- HDFC BANK LTD

खाता सं 50200103781234

शाखा-कल्याणपुर,लखनऊ

IFSC- HDFC0009451