परियोजनाऐं

चालू परियोजना

हर रविवार या अवकाश वाले दिन किसी गांव मे शिविर लगाकर निम्न कार्यों को अंजाम देना-

  • ग्रामीण जन मानस में राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रभक्ति की भावना प्रज्वलित करने हेतु सुयोग्य वक्ताओं के भाषण आयोजित करना।
  • ग्रामीण किशोरों एवं युवाओं को स्वरोजगार सृजन एवं वरण करने को प्रेरित करना तथा इच्छुक युवाओं को उनके मन पसन्द कारीगरी का प्रशिक्षण निकटस्थ शहर में दिलवाकर उन्हें रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक वयस्क ग्रामीण का अपना वोटर कार्ड हो।जिनका नहीं हो उनका वोटर कार्ड बनवा देना और उन्हें मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित करना।
  • आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण जनों से सम्पर्क कर उन्हें धर्मान्तरण के खतरे के प्रति जागरूक करना।
  • भविष्यगामी परियोजनायें- पर्याप्त संसाधन एकत्र हो जाने पर संस्था गुरुकुल सदृश कुछ आवासीय विद्यालय संचालित करेगी जिसमें निर्धन ग्रामीण परिवार के बच्चों को वैदिक संस्कृति प्रदायिनी शिक्षा एवं देशभक्ति की शिक्षा दी जा सके और उन्हें उन शक्तियों का सामना करने योग्य बनाया जा सके जो राष्ट्र को नष्ट करने पर तुली हैं ।